फैसला / सनफार्मा 1700 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी, अधिकतम 425 रुपए पर खरीद होगी

दवा कंपनी सनफार्मा 1,700 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। अधिकतम बायबैक प्राइस 425 रुपए होगा। सनफार्मा ने मंगलवार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने बायबैक की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि कुल 4 करोड़ यानी 1.67% शेयर फिर से खरीदे जाएंगे। बायबैक की प्रक्रिया, समय और अन्य जानकारियों के बारे में बाद में बताया जाएगा।


सनफार्मा के शेयर में 0.47% तेजी
बीएसई पर शेयर 0.47% बढ़त के साथ 370.55 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 395.15 रुपए तक चढ़ा था। एनएसई पर 0.66% ऊपर 371 रुपए पर क्लोजिंग हुई। इंट्रा-डे में 395.60 रुपए तक पहुंचा था।


क्या होता है बायबैक ?
कोई कंपनी जब शेयरधारकों से अपने ही शेयर खरीदती है तो इसे बायबैक कहते हैं। कंपनियां कई वजहों से इसका फैसला लेती हैं। सबसे बड़ी वजह कंपनी की बैलेंसशीट में अतिरिक्त नकदी का होना है। शेयर बायबैक के जरिए कंपनियां अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल करती हैं। सबसे पहले कंपनी का बोर्ड शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी देता है। इसके बाद कंपनी बायबैक के लिए कार्यक्रम का ऐलान करती है। इसमें रिकॉर्ड डेट और बायबैक की अवधि का जिक्र होता है।



Popular posts
कोरोना इफेक्ट / लॉकडाउन बढ़ा तो शादियां भी नहीं होंगी, सर्दी के सीजन में मुहूर्त कम, अब अगले साल गर्मियों में ही शहनाईयां बजेंगी
मप्र: लॉकडाउन का 18वां दिन / अब तक 483 केस: इंदाैर में दो दिन में सात की माैत, शहर में पुलिस पर पथराव करने वाला आरोपी पॉजिटिव निकला
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / 20 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मुख्यमंत्री शिवराज ने परेशानी के लिए जनता से मांगी माफी; कहा- घर से बाहर न निकलें
शेख मुजीबुर्रहमान जन्म शताब्दी समारोह / मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को न मानने वाली व्यवस्था ने बांग्लादेश पर कैसे अत्याचार किया, यह दुनिया जानती है