बयान / राहुल बोले- कोरोना सुनामी जैसा, सरकार निपटने की तैयारी करे; अनुराग ठाकुर ने कहा- वे भ्रम में हैं, डॉक्टरों-नर्सों को धन्यवाद दें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस सुनामी आने जैसा है। भारत को न सिर्फ कोरोनावायरस, बल्कि यहां आने वाली आर्थिक तबाही के लिए भी तैयार रहना चाहिए। भारत को अभी से अपने आप को तैयार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे कि अगले 6 महीनों में हमारे लोग ऐसे दर्द से गुजरने वाले हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।  राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह भी कोरोना पर सरकार की आलोचना की थी।  


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रम में हो वही ऐसा बयान दे सकता है। जब राहुल से कोरोनावायरस की स्थिति पर पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वे विशेषज्ञ नहीं है। आज उन्होंने ऐसा बयान दे दिया। इसके बदले उन्हें संक्रमण रोकने में लगे डॉक्टर्स, नर्स और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिए था।


सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिलने से नाराज हुए राहुल


संसद के बजट सत्र में सवाल पूछने की इजाजत न मिलने पर राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की। संसद से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा- स्पीकर मुझे दुखी करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। वे नहीं चाहते कि मैं बोलूं। एक सांसद के तौर पर मेरे कुछ अधिकार हैं। वे इसे मुझसे नहीं छीन सकते। तमिलनाडु के सांसद को सवाल पूछने की इजाजत न देने पर उन्होंने कहा कि आज पूरा तमिलनाडु तमिल भाषा के बारे में सवाल पूछना चाहता है। यह तमिलनाडु के लोगों और उनकी भाषा से जुड़ा है। उन्हें अपनी भाषा का बचाव करने का पूरा अधिकार है। आप तमिल लोगों से सदन में सवाल पूछने का हक नहीं छीन सकते। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।



Popular posts
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / 20 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मुख्यमंत्री शिवराज ने परेशानी के लिए जनता से मांगी माफी; कहा- घर से बाहर न निकलें
शेख मुजीबुर्रहमान जन्म शताब्दी समारोह / मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को न मानने वाली व्यवस्था ने बांग्लादेश पर कैसे अत्याचार किया, यह दुनिया जानती है
फैसला / सनफार्मा 1700 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी, अधिकतम 425 रुपए पर खरीद होगी
पहल / मोदी ने फोन पर सऊदी के क्राउन प्रिंस से कोरोनावायरस पर बात की, जी-20 समिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने पर सहमति
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा / सिंगराैली से 18 किमी दूर सासन पावर प्राेजेक्ट का ऐश डैम फूटा; एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिले, 4 अब भी लापता