कोरोना देश में LIVE / अब तक 152 केस: इंदौर से मुंबई-पुणे जाने वाली बसों पर 21 से 31 मार्च तक रोक

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। रविवार रात से मंगलवार रात तक यानी 48 घंटे में संक्रमितों की संख्या 98 से बढ़कर 152 हो गई है। नोएडा में इंडोनेशिया से आए एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, तेलंगाना में भी एक मामला मिला है। उधर, इंदौर के संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर से मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली बसों को 21 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई।


इस हफ्ते 2 त्वरित प्रयोगशाला और 49 जांच केंद्र शुरू किए जाएंगे


मौजूदा हालात को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अगले एक हफ्ते में दो त्वरित प्रयोगशाला और 49 नए जांच केंद्र शुरू करेगा। त्वरित प्रयोगशाला दिल्ली-एनसीआर और भुवनेश्वर में शुरू की जाएंगी। वहीं, 49 जांच केंद्र मेडिकल कॉलेज, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) समेत अन्य स्थानों पर शुरू किए जाएंगे।



अपडेट्स...




  • दिल्ली में नेशनल जूलॉजिकल पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे।




  • कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुधवार को बेंगलुरु में 2 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि की। राज्य में अब कुल 13 संक्रमित हो गए हैं।




  • राजस्थान में कोरोनावायरस के डर के बीच जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित 2-2 निगमों में 5 अप्रैल को होने वाले चुनाव छह सप्ताह के लिए टाल दिए गए हैं। अब ये जून में कराए जाएंगे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 17 अप्रैल से छह हफ्ते की अवधि में चुनाव कराने के लिए कहा था।




  • विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर इमीग्रेशन, हेल्थ और सिक्युरिटी और एयरपोर्ट के अधिकारियों से मुलाकात की।




  • पुणे रेस्टोरेंट एंड होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जी शेट्‌टी ने कहा कि शहर के होटल 20 मार्च तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमसे यह गुजारिश की है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। शहर में 850 होटल हैं और इसमें 25 हजार कर्मचारी काम करते हैं।



  • कोरोनावायरस को लेकर सरकार के आदेश को नजरअंदाज करने की वजह से हैदराबाद में कोचिंग सेंटर, स्कूल, जिम और बार समेत 66 भवनों को सील कर दिया गया है। सरकार ने इन केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। शहर में इस संबंधित इमारतें बंद हैं या नहीं, इस पर नजर रखने के लिए 18 टीमें बनाई गई हैं।

  • सेना के सूत्रों के मुताबिक, पुणे में एक सैन्य संस्थान में सेना के अफसर और एक महिला को कुछ लक्षण सामने आने के बाद क्वारैंटाइन किया गया है। जरूरी होने पर उनकी जांच की जाएगी।

  • लंदन से लौटे गायक अनूप जलोटा ने खुद को आइसोलेट किया।

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस पर नियंत्रण और निगरानी के लिए अलग-अलग विभागों के सचिवों की अंतर्विभागीय समन्वय समिति गठित की।

  • भाजपा सांसद सुरेश सुरेश प्रभु ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया है। वे हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। उन्होंने टेस्ट भी कराया था, जो निगेटिव आया।

  • लखनऊ में एक जूनियर डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वे कोरोनावायरस के मरीजों का ही इलाज कर रहे थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के इंचार्ज डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि संक्रमित डॉक्टर की हालत स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है।

  • लद्दाख में स्काउट के जवान में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद भारतीय सेना ने यहां अपने सभी जवानों को अलग-थलग किया। संबंधित जवान लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर लेह में काम करता था।


वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया- जर्मनी से आए चार संदिग्धों को पालघर में ट्रेन से उतारा गया है। वे गरीबरथ से सूरत जा रहे थे। उनके हाथ पर ‘होम क्वारैंटाइन स्टैम्प’ लगा हुआ है।



जर्मनी से आए नागरिकों के हाथ पर होम क्वारैंटाइन का स्टाम्प लगा हुआ है।


यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोका गया


यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 3, लखनऊ व गाजियाबाद में दो-दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है।


दुनियाभर में 50 से ज्यादा इंस्टीट्यूट-कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटे; इंसानों पर परीक्षण के बाद अब 3 महीने डेटा कलेक्शन होगा


दुनियाभर में एक दिन में 11,500 लोग संक्रमित हुए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है कि मंगलवार को ही दुनियाभर में कोरानावायरस के संक्रमण के 11 हजार 500 मामले सामने आए। इससे कुल संक्रमित 1 लाख 79 हजार हो गए। एक दिन में 475 लोगों ने जान गंवाई। इस तरह दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 7426 हो गया। एक दिन में ही यह वायरस आठ और देशों में फैल गया। इनमें अफ्रीका और उत्तर व दक्षिण अमेरिका के 3-3 देश, जबकि भूमध्य सागरीय और प्रशांत क्षेत्र के एक-एक देश शामिल हैं।



मुंबई के एक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति बच्चे के साथ। महाराष्ट्र में कोरानावायरस संक्रमित सबसे ज्यादा हैं।


कोरोनावायरस से जुड़े सवालों के जवाब और मदद के लिए केंद्र ने राज्यवार हेल्पलाइन नम्बर जारी किए


ईरान में 250 भारतीयों के संक्रमित होने की खबरों पर विदेश मंत्रालय चुप
ईरान में 250 से अधिक भारतीयों संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। इस बयान से पहले ईरान की सरकार ने चेतावनी जारी की थी कि अनदेखी की गई तो कोरोनावायरस से ईरान में लाखों लोग जान गंवा सकते हैं। ईरान के अलग-अलग प्रांतों में लगभग 6000 भारतीय हैं। इनमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के करीब 1100 तीर्थयात्री शामिल हैं।



कोच्चि के एक स्टार्टअप ने कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोबोट बनाया।


भारत के तीसरी स्टेज में पहुंचने की उम्मीद नहीं: आईसीएमआर
आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी स्टेज में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत तीसरी स्टेज में नहीं पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी महामारी के फैलने की चार स्टेज होती हैं। तीसरी स्टेज पर समुदाय में इसका व्यापक संक्रमण होता है, लेकिन अभी भारत उस स्थिति तक नहीं पहुंचा है।


पुडुचेरी में पहला केस सामने आते ही शटडाउन किया गया
संक्रमण की आशंका के चलते दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। यहां धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग चल रहे प्रदर्शन को भी खत्म किया जा सकता है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि 31 मार्च तक डांस बार और पब जैसे सार्वजनिक स्थलों को बंद किया जाए। पहला केस सामने आने के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य को शटडाउन कर दिया है। बुधवार से इस महीने के अंत तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।



दिल्ली में सफदरजंग के मकबरे पर सन्नाटा है। पुरातत्व विभाग ने संरक्षित स्थलों पर पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया है।


डीजीसीए ने कहा- सभी प्लेन हर 24 घंटे डिस इन्फैक्ट किया जाए
डीजीसीए ने कोरोनावायरस को लेकर सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक बार हर प्लेन की सफाई करें। प्लेन में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। प्लेन में कम से कम एक प्रीकॉशन किट होना अनिवार्य है। यह किट क्रू मेंबर्स के लिए है, जिनका कई संदिग्ध केस से रोजाना आमना-सामना हो रहा है।



Popular posts
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / 20 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मुख्यमंत्री शिवराज ने परेशानी के लिए जनता से मांगी माफी; कहा- घर से बाहर न निकलें
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा / सिंगराैली से 18 किमी दूर सासन पावर प्राेजेक्ट का ऐश डैम फूटा; एक ही परिवार के 2 लोगों के शव मिले, 4 अब भी लापता
अब तक 121 कोरोना पॉजिटिव / भोपाल में एक आईएएस अधिकारी और उनका बेटा कोरोना से संक्रमित, दोनों को चिरायू अस्पताल में भर्ती किया गया
फैसला / सनफार्मा 1700 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी, अधिकतम 425 रुपए पर खरीद होगी
एमपी का सियासी ड्रामा भाग-2 बेंगलुरु में / कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिग्विजय सिंह की याचिका खारिज की, इसमें कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने की मांग की गई थी